SIR Deadline Extended: यूपी समेत 6 राज्यों में वोटर लिस्ट SIR की समयसीमा बढ़ी, नई तारीखें जारी, जानें किन राज्यों में बदला शेड्यूल

Election Commission SIR: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की डेडलाइन बढ़ाई है। जानें किन राज्यों में कब प्रकाशित होगा ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल और नई तारीखें क्या हैं।

Update: 2025-12-11 12:04 GMT

SIR Deadline Extend: चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समयसीमा को बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी उन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) की रिक्वेस्ट के बाद की गई है, जहां मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में अतिरिक्त समय की आवश्यकता थी। देश के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चल रही इस प्रक्रिया के शेड्यूल में अब आधिकारिक रूप से बदलाव किया गया है।

कौन-कौन से राज्य शामिल हैं?
चुनाव आयोग ने जिन क्षेत्रों में SIR की समयसीमा बढ़ाई है, उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह शामिल हैं। इन सभी राज्यों/UT में इलेक्टोरल रोल रिवीजन 01.01.2026 को क्वालिफाइंग तारीख मानकर किया जा रहा है।
नई तारीखें: किस राज्य में क्या बदला?
तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल की संशोधित प्रकाशन तिथि 19 दिसंबर कर दी गई है, जो पहले 14 दिसंबर थी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में यह तारीख 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट रोल की नई प्रकाशन तिथि 31 दिसंबर होगी, जबकि पहले यह 26 दिसंबर निर्धारित थी।
पहले के शेड्यूल के अनुसार, इन 6 राज्यों/UT में गणना की समयसीमा 11 दिसंबर 2025 तक तय थी और ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को होना था। वहीं गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में यह गिनती अवधि 11 दिसंबर तक चल रही है और इन राज्यों के ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे।
केरल के लिए संशोधित शेड्यूल पहले जारी किया गया था। राज्य में गिनती की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा।
नए वोटरों के लिए जरूरी निर्देश
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी एलिजिबल वोटर मतदाता सूची से छूटने न पाए। इसके लिए नए वोटरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे Form 6 के साथ आवश्यक डिक्लेरेशन भरकर BLOs को जमा करें या फिर ECINet ऐप/वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपना नाम जोड़ें। फाइनल इलेक्टोरल रोल फरवरी 2026 में प्रकाशित किया जाएगा।
Tags:    

Similar News