Earthquake News Hindi: 6.0 तीव्रता के भूकंप से तबाही, मौत का मंजर, रातों-रात उजड़ गए पूरे गांव, 250 से ज्यादा की मौत, 500 घायल, जानें ताज़ा अपडेट

Earthquake in Afghanistan: रविवार देर रात अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप के कहर से दहल उठा। पाकिस्तान सीमा से सटे कुनार प्रांत में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है।

Update: 2025-09-01 07:25 GMT

Earthquake in Afghanistan: रविवार देर रात अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप के कहर से दहल उठा। पाकिस्तान सीमा से सटे कुनार प्रांत में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि दूरदराज़ के गांवों से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है।

भूकंप का केंद्र

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक यह भूकंप रविवार रात 19: 17 UTC (Coordinated Universal Time) पर आया, जिसका केंद्र जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था। भूकंप की गहराई सिर्फ 8 किलोमीटर रेकार्ड की गई, जिसके चलते इसका असर और भी विनाशकारी रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आये। इसके तुरंत बाद उसी इलाके में 5.2 तीव्रता के दो और आफ्टरशॉक्स (Aftershock) महसूस किए गए।

प्रभावित इलाके

कुनार प्रांत के नूर गल, सावकी, वटपुर, मनोगी और चापा दारा जिलों से सबसे ज्यादा जनहानि की खबरें आई हैं। कई गांव पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गए। सूचना मंत्रालय ने बताया कि कुछ सड़कों पर भूस्खलन हो गया है, जिससे राहत और बचाव टीमों को प्रभावित इलाकों तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है।

अफगानिस्तान के अंतरिम प्रशासन के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा “दुख की बात है कि आज रात आए भूकंप से हमारे पूर्वी प्रांतों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। सभी उपलब्ध संसाधनों को बचाव कार्य में लगाया जा रहा है।” स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा बल और आम नागरिक मिलकर राहत कार्यों में जुटे हैं। आसपास के प्रांतों से भी बचाव दल प्रभावित जगहों की ओर रवाना किए गए हैं।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी कई टेक्टोनिक प्लेटों पर टिकी हुई है। ये प्लेटें लगातार हिलती-डुलती रहती हैं। कई बार ये प्लेटें आपस में टकरा जाती हैं या दबाव बनने पर टूट जाती हैं। इससे निकलने वाली ऊर्जा धरती की सतह तक पहुंचती है और भूकंप का रूप ले लेती है।

कैसे मापी जाती है तीव्रता?

भूकंप की ताकत को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। यह स्केल 1 से 9 तक होता है।

  • 4 तक हल्का भूकंप
  • 5-6 मध्यम लेकिन नुकसानदेह
  • 7 और उससे ज्यादा बेहद खतरनाक माने जाते हैं

अफगानिस्तान में आया यह भूकंप 6.0 तीव्रता का था, जो विनाशकारी स्तर का माना जाता है। अफगानिस्तान का इलाका पहाड़ी और अस्थिर है। यही वजह है कि यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। बीते कुछ वर्षों में कई बार भूकंप ने हजारों लोगों की जान ली और लाखों लोग बेघर हुए।

Tags:    

Similar News