Prince Tewatia Murder: दिल्ली तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोदकर ली जान

Prince Tewatia Murder: गैंग्स्टर प्रिंस तेवतिया की तिहाड़ जेल के भीतर हत्या कर दी गई है. प्रिंस को लारेंस विश्नोई का करीबी माना जाता था.

Update: 2023-04-14 14:41 GMT

Delhi News: Delhi: दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi's Tihar Jail) में गैंगवार हुआ है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (gangster prince tewatia) की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे गैंगवार हुई. जिसमें 5 कैदी घायल हुए थे. सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया है. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेल में गैंगवार के दौरान प्रिंस तेवतिया पर चाकुओं से हमला किया गया है. उसके शरीर पर 5-7 वार किए गए थे. दिल्ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अन्य कैदियों का पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है.

दिसंबर में हुआ था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने प्रिंस तेवतिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था. इससे पहले उसने पिस्तौल की दम पर योर फॉर्च्यूनर गाड़ी लूटी थी. बता दें कि महज 30 साल का यह गैंगस्टर 2010 से लगातार आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उस पर 16 गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

अपराध की दुनिया में अपना अलग नाम बनाने की ख्वाहिश के चलते प्रिंस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर से हाथ मिलाया था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था तो उसके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था. प्रिंस उस वक्त एक बड़े गैंगवॉर की तैयारी कर रहा था.

Tags:    

Similar News