बड़ी खबर: दिल्ली में प्रदूषण कम करने वाले को मिलेगा 50 लाख का इनाम, सरकार ने लॉन्च किया इनोवेशन चेलेंज, जानें इसकी पूरी डिटेल्स
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दीपावली से पहले राजधानी के निवासियों के लिए एक बड़ा प्रस्ताव रखा है। जिसके तहत दिल्ली में प्रदूषण कम करने का तरीका बताने वाले को मिलेगा 50 लाख का इनाम दिया जाएगा।
NPG FILE PHOTO
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन जाती है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अनोखा इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है, जिसका मकसद प्रदूषण को कम करने के लिए नए उपाय और तकनीकी उपकरणों को बढ़ावा देना है।
जानकारी के अनुसार, इस चैलेंज के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था जो दिल्ली की हवा को साफ़ करने जैसे समाधान लेकर आता है। उसे 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि, दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो मिटिगेशन प्लान लागू किया गया, उसका असर यह हुआ कि पिछले 10 सालों में दिल्ली ने सबसे साफ दिन देखे।
उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एंड ऑफ लाइफ व्हीकल के बैन को हटाने के बाद यह साबित हुआ कि पुरानी गाड़ियों को लेकर जो भ्रम था, वह गलत था। प्रदूषण के मुख्य स्रोत जैसे कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्री और वाहन पर नजर रखी जा रही है और सरकार इन क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है।
DPCC के चेयरमैन और मेंबर्स ने मिलकर यह तय किया कि, एक इनोवेशन चैलेंज शुरू किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति या तकनीकी संस्थान हिस्सा ले सकता है। जो भी कंपनी या व्यक्ति सरकार के तय किए गए मानकों को 70% तक पूरा करेगा, उसकी तकनीक को दिल्ली सरकार खुद स्पॉन्सर करेगी और उस पर खर्च भी करेगी।
मंत्री ने बताया कि, IIT और नेशनल लैब जैसे बड़े संस्थान यह मूल्यांकन करेंगे कि कौन-सी तकनीक कितनी असरदार है और कितनी लागत में काम कर सकती है। जो तकनीक 70% से ज्यादा प्रदूषण रोकने में सक्षम होगी, उसे ज्यादा नंबर दिए जाएंगे और उसे 5 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।
इसके बाद देखा जाएगा कि, उस तकनीक को जमीन पर लागू किया जा सकता है या नहीं। जो तकनीक वास्तव में दिल्ली की हवा को साफ करने में मददगार होगी, उसे 50 लाख रुपये तक का इनाम भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि, यह देश का पहला ऐसा चैलेंज है जिसमें तकनीक के इनोवेशन से लेकर उसे लागू करने तक की पूरी प्रक्रिया को शामिल किया गया है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है। इसके बाद सभी एप्लिकेशन का मूल्यांकन किया जाएगा और जो लोग सरकार के तय मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें इनाम दिया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि, अगर कोई सड़क पर कोटिंग करके प्रदूषण रोकने का तरीका लेकर आता है, तो उसे भी मौका मिलेगा। दिल्ली सरकार हर उस व्यक्ति और संस्था का स्वागत करेगी जो दिल्ली की हवा को साफ करने में मदद करना चाहता है।