Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल को फिर लगा तगड़ा झटका, अदालत ने 3 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Delhi Excise Policy Case: शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
Delhi Excise Policy Case: शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। उनकी पूर्व की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट में पेश किया था। ऐसे में अब केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है।
इधर, केजरीवाल ने CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने और मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर 5 सितंबर को सुनवाई होगी। पूर्व में यह सुनवाई 23 अगस्त को होनी थी, लेकिन उसे 5 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था। ऐसे में अब केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ही राहत की उम्मीद है। इससे पहले इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 26 जून को CBI ने भी उन्हें अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया था। CBI ने उन पर शराब नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में अनियमितता का आरोप लगाया था। उसके बाद 12 जुलाई को केजरीवाल को ED वाले मामले में तो अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन CBI के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लगातार उनकी हिरासत को आगे बढ़ा रहा है।