Delhi Accident News Today: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत
Delhi Accident News Today: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई।
Delhi Accident News Today: दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई। इसके बाद कारें धू-धू कर जलने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई।
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि हादसे की वजह का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
वजीरपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा
इससे पहले 1 दिसंबर को दिल्ली के वजीरपुर फ्लाईओवर पर एक बाइक सवार की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है, लेकिन वह बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में भी ऐसा मामला सामने आया था। इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को इतनी तेज टक्कर मारी थी कि युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा था। घायल युवक की पहचान निखिल सांखला के रूप में हुई। निखिल सांखला पश्चिमपुरी का रहने वाला बताया गया है। घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश में लगी हुई है।