DA Hike: सरकार का बड़ा तोहफा! 1.2 करोड़ कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
DAHike: देश में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मोदी सरकार ने 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
DAHike: देश में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मोदी सरकार ने 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी और कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा। यानी अक्टूबर की सैलरी में DA Hike की रकम जुड़कर आएगी। इसे सरकार का “दिवाली गिफ्ट” की तरह देखा जा रहा है।
डीए कैसे तय होता है?
डीए (DA Hike) की गणना 7वें वेतन आयोग (7thPayCommission) के तहत होती है। इसके लिए CPI-IW (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के 12 महीने के औसत को आधार माना जाता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा। इसी आधार पर डीए 55% से बढ़कर 58% कर दिया गया है। पिछली बार सरकार ने 16 अक्टूबर 2024 को डीए बढ़ाया था। अब पूरे एक साल बाद सरकार ने फिर दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनरों की जेब भारी करने का ऐलान किया है।
सैलरी और पेंशन पर असर
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो पहले 55% डीए पर उसे 27,500 रुपये मिल रहे थे। अब 58% डीए पर यह रकम 29,000 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 1,500 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा।
इसी तरह, अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 30,000 रुपये है, तो 55% डीआर पर उसे 16,500 रुपये मिलते थे। अब 58% डीआर पर यह रकम 17,400 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 900 रुपये ज्यादा मिलेंगे।
चूंकि अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर भी जोड़ा जाएगा, कर्मचारियों और पेंशनरों को एक साथ बड़ी रकम मिलेगी। ऐसे समय में जब बाजार में त्योहारों की चहल-पहल है और खर्च बढ़ जाते हैं, यह रकम बोनस जैसा फायदा देगी। इससे न सिर्फ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि बाजार में भी खरीदारी और खपत बढ़ेगी। दुकानदारों और व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
7वें वेतन आयोग का आखिरी डीए हाइक
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी डीए हाइक होगी। 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दी थी, हालांकि इसके अध्यक्ष, सदस्य और नियम अभी तय नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि इसकी सिफारिशें 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू होंगी। तब डीए एक बार फिर शून्य से शुरू होगा और महंगाई के हिसाब से समय-समय पर बढ़ता रहेगा।
डीए में यह 3% की बढ़ोतरी लोगों की खरीदारी क्षमता (Purchasing Power) बढ़ाएगी। खासकर त्योहारों के मौसम में बाजार में मांग बढ़ेगी और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा।