DA Hike 2025: दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिया बड़ी खुशखबरी! सरकार का डबल तोहफ़ा, इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी!
DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाली दिवाली डबल खुशियां लाने वाली है। मोदी सरकार अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में 3% के इजाफे का ऐलान कर सकती है।
DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आने वाली दिवाली में डबल खुशियां मिलने वाली है। मोदी सरकार अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में 3% के इजाफे का ऐलान कर सकती है।
फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55% डीए मिल रहा है, अगर ये बढ़ोतरी हो जाती है तो DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इस इजाफे का डायरेक्ट फायदा लगभग 1.2 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है।
फेटिवव सीजन में वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी से खर्च करने की क्षमता बढ़ने वाली है । यही वजह है कि सरकार अक्सर दशहरा और दिवाली के आसपास कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा देती है।
साल में दो बार होता है DA रिवीजन
पहला जनवरी से जून की के लिएदूसरा जुलाई से दिसंबर की के लिए
आप को बता दें कि इस साल मार्च में सरकार ने जनवरी-जून के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से 55% हो गया था। अब जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए 3% बढ़ाने पर विचार हो रहा है।
पेंशन पर कैसा पड़ेगा असर?
डीए का डायरेक्ट असर सैलरी और पेंशन पर पड़ता है, इसका कैलकुलेशन बेसिक सैलरी या बेसिक पेंशन के आधार पर होता है। अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो 55% डीए पर उन्हें ₹4,950 मिल रहे हैं। यानी कुल पेंशन = ₹9,000 + ₹4,950 = ₹13,950।
लेकिन अगर डीए 58% हो गया तो डीए = ₹5,220 होगा। यानी कुल पेंशन = ₹9,000 + ₹5,220 = ₹14,220। इस तरह हर महीने करीब ₹270 का फायदा मिलेगा।
8वें वेतन आयोग पर भी अपडेट संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार दिवाली के आसपास 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह डबल गिफ्ट होगा।