DA Hike Update: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले कब होगा DA Hike? आ गया बड़ा अपडेट!

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कब होगा?

Update: 2025-09-25 11:06 GMT

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सबसे हॉट टॉपिक यह है कि आखिर महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कब होगा? नवरात्रि और दशहरा का त्योहार शुरू हो चुका है और दिवाली भी करीब है। ऐसे में 1.15 करोड़ से ज़्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की निगाहें कैबिनेट मीटिंग पर टिकी थीं।

पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की मंज़ूरी समेत कई बड़े फैसले लिए गए, लेकिन कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग DA-DR हाइक का ऐलान टल गया। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच नाराज़गी का माहौल है।

कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

इस नाराज़गी को ध्यान में रखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज़ एंड वर्कर्स (CCGEW) ने 23 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि जुलाई से लागू होने वाली DA/DR की बकाया किस्त अभ तक घोषित नहीं की गई है।

संघ के महासचिव एसबी यादव ने अपने पत्र में लिखा कि आमतौर पर सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसकी घोषणा कर दी जाती थी और अक्टूबर के पहले हफ्ते में कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन महीने का बकाया भुगतान भी कर दिया जाता था। इस बार देरी से कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ रहा है।

यादव ने यह भी ज़िक्र किया कि दशहरा नज़दीक है और ऐसे में प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस (PLB) और एडहॉक बोनस की घोषणा भी होनी है। उन्होंने वित्त मंत्री से अपील की कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और समय पर DA/DR और बोनस के आदेश जारी करें।

जनवरी में हुई थी पिछली बढ़ोतरी

इससे पहले जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने DA और DR में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। उस समय महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 53% से बढ़कर 55% हो गया था। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th CPC) की सिफारिशों पर तय फॉर्मूले के आधार पर की गई थी। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का मकसद कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ती महंगाई से राहत देना और उनकी कॉस्ट ऑफ़ लिविंग को संतुलित करना है।

दिवाली से पहले खुशखबरी की उम्मीद

माना जा रहा है कि सरकार दिवाली से पहले होने वाली कैबिनेट मीटिंग में DA-DR हाइक का ऐलान कर सकती है। चूंकि 6 अक्टूबर के बाद चुनाव आयोग बिहार चुनाव की तारीखें का ऐलान कर सकता है और आचार संहिता लागू हो जाएगी, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सरकार इससे पहले ही यह बड़ा फैसला ले सकती है। अगर इस बार DA में 3 से 4% तक की बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

त्योहारों के मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सबसे बड़ी आस सरकार से महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाने की है। कर्मचारी संघ के दबाव और त्योहारों की नज़दीकी को देखते हुए अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर हैं। 

Tags:    

Similar News