DA Hike 2025: मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट! कर्मचारियों का DA बढ़ा, जेब में आएंगे हजारों रुपए, कैबिनेट ने दी मंजूरी
DA Hike 2025: 1 जुलाई से लागू, अक्टूबर सैलरी के साथ मिलेगा तीन महीने का एरियर, 1.15 करोड़ लोगों को फायदा
DA Hike 2025: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के बाद अब डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इस बढ़ोतरी से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। कुल मिलाकर लगभग 1.15 करोड़ लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।
#CabinetDecisions ||
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 1, 2025
Union Cabinet approves an increase in DA and DR by 3%. It will be effective from 1st July 2025, and the financial implications of it will be Rs 10,084 crore per year. @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/NqdZmxq2rt
कब से लागू होगा नया DA?
सरकार ने साफ किया है कि यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। यानी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर इन तीन महीनों का बकाया अक्टूबर की सैलरी और पेंशन के साथ मिलेगा। त्योहारों से पहले कर्मचारियों की जेब में एक साथ एरियर और नया डीए आना, घरेलू बजट के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
मार्च में हुई थी पिछली बढ़ोतरी
इससे पहले मार्च 2025 में सरकार ने 2% की बढ़ोतरी की थी। तब डीए और डीआर 53% से बढ़कर 55% हुआ था, जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ था। उस वक्त भी बकाया राशि समय पर दी गई थी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिली थी।
क्यों जरूरी है DA और DR?
डीए और डीआर वेतन और पेंशन का बेहद अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें महंगाई की मार से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बचाने और उनके खर्चों को संतुलित करने के लिए दिया जाता है। यह बढ़ोतरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों पर तय फॉर्मूले पर की जाती है। इसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) में बदलाव के आधार पर गणना की जाती है।