Cyber Fraud: बिजली कटने का डर दिखाकर 15 लाख की ठगी, एप डाउनलोड कराकर खाली कर दिया खाता

Cyber Fraud: राजधानी (Capital)पटना में प्रीपेड बिजली (Electricity)का मीटर लगने से लोगों को सहूलियत (vantage)हुई है। तो वहीं, साइबर ठग (cyber thug)इसके बहाने लोगों को लगातार ठगी का शिकार (Hunt)बना रहे हैं।

Update: 2023-11-28 11:32 GMT

Cyber Fraud: राजधानी (Capital)पटना में प्रीपेड बिजली (Electricity)का मीटर लगने से लोगों को सहूलियत (vantage)हुई है। तो वहीं, साइबर ठग (cyber thug)इसके बहाने लोगों को लगातार ठगी का शिकार (Hunt)बना रहे हैं। शातिरों ने रिचार्ज नहीं करवाने पर बिजली काटने का डर दिखाकर राजा बाजार निवासी दो लोगों से 11.74 लाख की ठगी कर ली। बदमाशों ने अलग-अलग बहाने से कुल सात लोगों के करीब साढ़े 15 लाख रूपए खातों से उड़ा लिए।

पीडितों ने ठगी की शिकायत साइबर थाने में की है। सभी मामले में 25 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मद सादुल्लाह परिवार के साथ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में रहते हैं। बीते 21 नवंबर को एक अंजान नंबर से उनके पास फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बिजली कर्मी बता कहा कि उनके खाते में पैसा खत्म हो गया है। रिचार्ज नहीं करवाने पर बिजली काट दी जाएगी।

बिजली कटने का फोन आते ही सादुल्लाह सकते में आ गए। इसी बीच शातिर ने फोन पर एनी डेस्क एप डाउन लोड करा उनसे पांच रुपये भेजने का कहा। बाद में उनके खाते से 9 लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। ठगों ने इसी बहाने से राजा बाजार निवासी मोहम्मद शफीक अहमद को भी एक लाख 84 हजार रुपये का चूना लगा दिया।

ऐसे करें बचाव?

  • किसी भी तरह के ऑफर और लालच में ना आएं
  • अनजान व्यक्ति से फोन पर बहकावे में ना आएं
  • जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें
  • फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें
  • कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें
  • बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं
  • क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर ले लिया ओटीपी

ठगी की अन्य घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार के साथ घटी। ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने उनसे कार्ड और ओटीपी की जानकारी ले 1.58 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। बीते दिनों शातिरों ने टेलीग्राम के माध्यम से केसरी नगर निवासी महिला किरण कुमारी को घर बैठे काम करने का झांसा वाला मैसेज भेजा था।

इसके बाद बहाने से उनके खाते से एक लाख 37 हजार रुपये की निकासी कर ली। उधर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर दीघा निवासी विनय कुमार से 80 हजार रुपये ठग लिए। ऑन लाइन आए सामान को वापस भेजने के क्रम में कंकड़बाग निवासी शंकर बनर्जी से 22 सौ रुपये और होटल बुक कराने के क्रम में ठगों ने आलमगंज के रहने वाले संजीव कुमार को 5497 रुपये की चपत लगा दी।

Tags:    

Similar News