Bike Taxi ड्राइवर की हैवानियत! सुनसान जगह ले जाकर महिला से दुष्कर्म; देर रात ऐसे देता था घटना को अंजाम, गिरफ्तार
Balrampur Crime News
चेन्नई। चेन्नई में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने महिला सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने राइड बुक करने वाली महिला को सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसे धमकाया और उसके साथ जबरदस्ती की। इस वारदात के बाद आरोपी ने महिला को उसके घर के पास छोड़ा और खुद फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बीते सोमवार की रात को शुरू हुआ, जब चेन्नई के पक्किकारनै इलाके में एक 22 साल की युवती ने अपनी दोस्त से मिलने के लिए एक बाइक टैक्सी बुक की। युवती ने ड्राइवर शिवकुमार से कहा कि, वह थोड़ी देर वहीं इंतजार करे ताकि वह वापस घर जाते समय भी उसी की टैक्सी ले सके और ड्राइवर मान गया। लेकिन अगली सुबह (मंगलवार) जब शिवकुमार उसे घर छोड़ने निकला, तो उसने गलत रास्ता पकड़ लिया और उसे शहर के एक एकदम सुनसान जगह पर ले गया।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, सुनसान जगह पर पहुँचकर ड्राइवर शिवकुमार ने युवती को डराया-धमकाया और उसके साथ जबरदस्ती (यौन शोषण) करने की कोशिश की। वारदात करने के बाद आरोपी ने उस लड़की को उसके घर के पास छोड़ दिया और वहाँ से भाग निकला। लड़की बुरी तरह से सहमी हुई और सदमे में थी। घर पहुँचते ही उसने अपने पति को सब कुछ बताया, जिसके बाद दोनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
आरोपी गिरफ्तार
महिला की शिकायत मिलते ही, टी-5 वानागारम पुलिस ने फौरन अपनी जाँच शुरू कर दी। पुलिस को जाँच में यह मामला सही मिला, जिसके बाद उन्होंने आरोपी ड्राइवर की पहचान शिवकुमार के रूप में की और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली है। गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल (न्यायिक हिरासत) में भेज दिया गया है।
महिला सुरक्षा पर सवाल
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा मामला सामने आया हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं, जिस पर विपक्ष भी तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जता चुका है। सवाल यह है कि कब तक महिलाएँ बिना डर के सफर कर पाएंगी और इन सुरक्षा उपायों का असर ज़मीन पर कब दिखाई देगा।