भ्रष्ट IPS भुल्लर पर CBI का शिकंजा! 50 से अधिक सम्पत्तियों के दस्तावेज समेत निकला ये कुबेर का खजाना, जांच जारी

Update: 2025-10-18 07:53 GMT

IPS Harcharan Singh Bhullar

चंडीगढ़। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने एक हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामले में 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई को भुल्लर और उनके सहयोगियों के पास से करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति, बेहिसाब नकदी, सोना और लग्जरी घड़ियाँ बरामद हुई हैं।

50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़ बरामद

जानकारी के अनुसार, सीबीआई चंडीगढ़ की आठ टीमों ने वीरवार को अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित कुल सात ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। डीआईजी भुल्लर के आधिकारिक परिसर, आवास, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई थी। छापेमारी के दौरान अधिकारी के ठिकानों से 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़, 26 लग्जरी घड़ियाँ (जिनमें रोलेक्स और राडो शामिल हैं), साढ़े सात करोड़ रुपये की नकदी, और ढाई किलो सोना बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, ये सभी संपत्तियाँ उनके परिवार और करीबियों के नाम पर दर्ज हैं। इसके अलावा चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी उनके ठिकाने से बरामद हुए हैं।

इसके साथ ही लुधियाना के पास समराला स्थित भुल्लर के फार्महाउस से 5.7 लाख रुपये और शराब की 108 बोतलें मिलीं है। इसके अलावा भुल्लर की मदद करने वाले और बिचौलिये का काम करने वाले किरशानू शारदा के पास से 21 लाख रुपये और कई संदिग्ध दस्तावेज़ पाए गए हैं। फिलहाल, मोहाली स्थित कॉम्पलेक्स ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के मकान नंबर-1489 में सीबीआई की टीम सुबह से रिश्वत के मामले में जाँच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि, आईपीएस भुल्लर पर एक शख्स की FIR हटवाने के लिए 4 लाख रुपये रिश्वत और हर महीने निश्चित रकम देने की मांग का आरोप है। उन्होंने यह रिश्वत बाद में बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी थी। जिसके बाद इस मामले में 16 अक्टूबर को एक ऑडियो टेप के आधार पर भुल्लर और किरशानू को गिरफ्तार किया गया था। शारदा को पाँच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

शारदा ने कबूल किया था कि, वह भुल्लर के लिए ही यह रिश्वत लेता है। एक कॉल रिकॉर्ड की गई थी जिसमें भुल्लर किरशानू से कह रहे थे कि बाकी की रकम भी लेकर उनके ऑफिस पहुंचा दें। भुल्लर ने वॉट्सऐप कॉल पर किरशानू से कहा, "8 फड़ने ने 8, जिना देंदा नाल नाल फड़ी चल, ओहनू केहदे 8 कर दे पूरा।"

बाद में शारदा ने शिकायतकर्ता से कहा था की, "एद्दा कहना पता की है, कहंदा है अगस्त दा नहीं आया, सितंबर दा नहीं आया।" बाद में यह वेरिफाई किया गया कि बातचीत के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर आईपीएस भुल्लर का ही है। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई कर भुल्लर को गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल भुल्लर और किरशानू दोनों को 31 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News