बड़ी खबर: कनाडा ने 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' को आतंकवादी संगठन किया घोषित, कहा- 'हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं..'

Canada Lists Bishnoi Gang As A Terrorist Entity: कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। बता दें कि कनाडा की जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने इसकी घोषणा की है। इसे लेकर सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि- कनाडा में हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं है।

Update: 2025-09-29 14:26 GMT

Canada Lists Bishnoi Gang As A Terrorist Entity

नई दिल्ली: भारत के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अब कनाडा सरकार ने आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। यह फैसला हाल ही में कनाडा में हुई कई हत्याओं और गैंगवार की घटनाओं के बाद लिया गया है, जिनमें इस गैंग का नाम सामने आया था।

कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने साफ कहा है कि, इस गैंग ने कनाडा में डर और हिंसा का माहौल बना रखा है, खासकर प्रवासी भारतीय समुदाय को निशाना बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है। अब इस गैंग की कनाडा में मौजूद संपत्ति, वाहन और पैसा जब्त किया जा सकता है। साथ ही, जो लोग इस गैंग को मदद देंगे, उन्हें भी अपराधी माना जाएगा। इस फैसले के बाद लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों की कनाडा में एंट्री भी मुश्किल हो जाएगी। इमिग्रेशन विभाग अब इस बात को ध्यान में रखेगा कि, कोई व्यक्ति इस गैंग से जुड़ा है या नहीं।

कनाडा सरकार का कहना है कि यह गैंग हत्या, धमकी, जबरन वसूली और आगजनी जैसे अपराधों में शामिल है। अब इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने से पुलिस और जांच एजेंसियों को इस पर सख्त कार्रवाई करने की पूरी ताकत मिल गई है।

आपको बता दें की, लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल भारत की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसका नेटवर्क कनाडा तक फैला हुआ है। वहां के कई बड़े बिजनेसमैन की हत्या में इस गैंग का हाथ बताया गया है। मई में टोरंटो में हरजीत सिंह ढड्डा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने ली थी।

Tags:    

Similar News