सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! केंद्र ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी; जानिए अब कितने अंकों में बढ़ेगी आपकी सैलरी

Update: 2025-10-28 11:00 GMT

8th Pay Commission

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। आयोग 18 महीने में अपनी सिफारिशें देगा। इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारकों को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।

जानकारी के अनुसार, सरकार ने इस महत्वपूर्ण आयोग की कमान सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई को सौंपी है, जो इसकी अध्यक्ष होंगी। उनके साथ आईआईएम बैंगलोर के प्रोफेसर पुलक घोष (अंशकालिक सदस्य) और वर्तमान पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन (सदस्य-सचिव) टीम का हिस्सा होंगे।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की, “8वें केंद्रीय वेतन आयोग की संरचना, कार्य-अवधि और समय-सीमा को प्रधानमंत्री द्वारा मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें कि, सरकार ने जनवरी में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब जाकर इसके गठन को भी मंजूरी दे दी गई है। इस खबर को अपडेट किया रहा है...

Tags:    

Similar News