Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में प्रधान ने दलित की बारात रोकी, ग्राम प्रधान सहित 4 पर FIR दर्ज

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रधान के घर के सामने से दलित की बारात निकलने पर विवाद हो गया। आरोप है कि प्रधान और उनके समर्थकों ने बारात को रोका और धमकी दी।

Update: 2023-12-08 10:43 GMT

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रधान के घर के सामने से दलित की बारात निकलने पर विवाद हो गया। आरोप है कि प्रधान और उनके समर्थकों ने बारात को रोका और धमकी दी। 

घटना सलेमपुर थाना क्षेत्र के परौली गांव की है। पुलिस ने शिकायत के बाद ग्राम प्रधान योगेंद्र शर्मा समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें बारात के सामने कार खड़ी करके हंगामा किया जा रहा है।


परौली गांव में रहने वाले शिवकुमार की चचेरी बहन की बारात गांव आई थी, जो प्रधान योगेंद्र शर्मा के घर के सामने से बैंड-बाजे के साथ निकल रही थी। तभी प्रधान और उनके साथियों ने बारात के आगे कार खड़ी कर दी और बारात को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर वहां काफी बवाल हो गया। आरोप है कि प्रधान ने पिस्तौल दिखाकर दुल्हन के भाई को मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्द कहे।

Tags:    

Similar News