BMC Election 2026 : लोकतंत्र के महापर्व में उमड़ा बॉलीवुड, अक्षय, हेमा और तमन्ना ने डाला वोट; अव्यवस्था पर भी कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

BMC Election 2026 : महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026 के लिए आज यानी 15 जनवरी को मुंबई में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, बीएमसी के लिए हो रही इस वोटिंग में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है

Update: 2026-01-15 05:59 GMT

BMC Election 2026 : लोकतंत्र के महापर्व में उमड़ा बॉलीवुड, अक्षय, हेमा और तमन्ना ने डाला वोट; अव्यवस्था पर भी कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

BMC Election Live Updates : मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनाव 2026 के लिए आज यानी 15 जनवरी को मुंबई में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है, बीएमसी के लिए हो रही इस वोटिंग में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है, और आम जनता को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है, सुबह से ही जुहू, बांद्रा और अंधेरी जैसे इलाकों के मतदान केंद्रों पर फिल्मी हस्तियों का आना जाना लगा रहा

BMC Election Live Updates : अक्षय कुमार, ट्विंकल और बॉलीवुड इन सितारों ने डाला वोट

अभिनेता अक्षय कुमार सुबह-सुबह जुहू स्थित गांधी शिक्षण भवन पहुंचे और अपना वोट डाला, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी मुंबई वालो से घर से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की, अक्षय जल्द ही फिल्म वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले हैं, उनके साथ ही एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी मतदान किया और कहा कि वोट देने से हमें अपनी हक़ का एहसास होता है, वहीं, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मतदान केंद्र पहुंचीं और अपना वोट डालने के बाद लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और सुनील शेट्टी ने क्या कहा

भाजपा सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वोट डालने के बाद कहा की अगर लोग मुंबई में सुरक्षा, तरक्की, साफ हवा और गड्ढे-मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो उन्हें अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी, उन्होंने मुंबई को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बताया, अभिनेता सुनील शेट्टी और राकेश रोशन भी मतदान करने पहुंचे, सुनील शेट्टी ने बीएमसी के काम की सराहना करते हुए कहा की अक्सर हम प्रशासन को दोष देते हैं, लेकिन कचरे और प्रदूषण जैसी समस्याओं के लिए हम खुद जिम्मेदार होते है

आमिर खान का परिवार और अन्य हस्तियों की मौजूदगी

आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता अपने बेटे जुनैद खान और बेटी इरा खान के साथ वोट डालने पहुंचीं, तीनों ने पैपराजी को पोज दिए और मतदान की खुशी जाहिर की अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी अपना कीमती वोट डाला और लोगों से अपील की कि वो सब अपने मतदान का उपयोग करे, और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें, अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने प्रदूषण और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए कहा की सही नेता वही है जो मुंबई वालों की वाजिब मांगों को सुने उस पर अमल करे संगीतकार विशाल ददलानी ने भी वोट डाला और कहा की जो भी जीतेगा, वह शहर के हालातों में सुधार लाएगा

वोटिंग के दौरान अव्यवस्था पर उठे सवाल

मतदान के बीच कुछ जगहों पर अव्यवस्था की खबरें भी आ रही है, प्रसिद्ध फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर जो आशुतोष गोवारिकर के भाई उन्होंने बताया की इस बार वोटिंग स्लिप न होने की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा की लोग अपने वोटर नंबर ढूंढने में बहुत समय लगा रहे हैं, जिससे लंबी लाइनें लग गई हैं और कई लोग बिना वोट दिए ही वापस लौट रहे हैं, उन्होंने राजनीतिक दलों को कहा आखिर पहले से पर्चियां क्यों नही बंटी गई, आपको बता दें की मुंबई में मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हुई है जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी और इस चुनाव के नतीजे कल यानी शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे

Tags:    

Similar News