Bhojpuri Gana: भोजपुरी गाना ' तबला' के सामने दिग्गज हुए फेल, व्यूज ने बनाया रिकॉर्ड

Bhojpuri Gana: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ नम्रता मल्ला की जोड़ी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रही है बल्कि धमाल नहीं बवाल मची रही है. भोजपुरी बोल्ड हॉट सेक्सी मानी जाने वाली एक्टरेस नम्रता मल्ला यु तो अपने बोल्ड फिगर और ड्रेशिंग की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहती है.

Update: 2023-08-08 09:01 GMT

Bhojpuri Gana: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ नम्रता मल्ला की जोड़ी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रही है बल्कि धमाल नहीं बवाल मची रही है. भोजपुरी बोल्ड हॉट सेक्सी मानी जाने वाली एक्टरेस नम्रता मल्ला यु तो अपने बोल्ड फिगर और ड्रेशिंग की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहती है. खेसारी लाल और नम्रता का भोजपुरी गाना तबला कुछ महीनो पहले रिलीज हुआ उस गाने ने लोगो को इतना आकर्षित किया कि 12 मिलियन से अधिक लोगो ने देखा है और पसंद किया.

 इन संख्यो का आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. नम्रता मल्ला इस गाने में मुजरा करते नजर आई. नम्रता मल्ला हमेशा से अपने बोल्ड और सेक्सी फिगर से केवल युवाओ को ही नहीं बल्कि उम्रदराज़ लोगो को भी लुभाती रही है. नम्रता मल्ला कभी बिकनी, छोटे कपड़े या लहंगा पहेनकर लोगो को आकर्षित करती आ रही है जिसकी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है.

Full View


खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला इसके पहले भी कई बार साथ में नज़र आए लेकिन 9 महीने पहले रिलीज हुए इस भोजपुरी गाना तबला ने यूट्यूब पर हलचल मचा रखा है. करोड़ो लोगो को इस गाने ने आकर्षित किया है ये संख्या और तेजी से बढ़ते जा रही है. इस गाने में खेसारी लाल सफ़ेद शर्ट में तो नम्रता सफ़ेद लेहेंगा पहने मुजरा करती नजर आई वैसे तो नम्रता के डांस का कोई जवाब नहीं वह एक जबरदस्त डांसर है और अपने डांस के अलग अलग मूव से बवाल मचाती और लोगो को आकर्षित करती है. 

Full View


गाने में नम्रता के डांस के दौरान खेसारी लाल की एंट्री होती है फिर दोनों मिलकर डांस के साथ रोमांस करते हुए नजर आए. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली. इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी और उनका साथ मशहूर गाइका शिल्पी राज ने दिया है. लीरिक्स डीके दीवान और संगीत शुभम राज ने दिया है.

Tags:    

Similar News