Dhirendra Shastri: गया पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, नहीं लगेगा दरबार
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को पिंडदान के लिए गया पहुंचे। वह मध्य प्रदेश लौटने से पहले बुधवार शाम तक यहीं रहेंगे...
Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को पिंडदान के लिए गया पहुंचे। वह मध्य प्रदेश लौटने से पहले बुधवार शाम तक यहीं रहेंगे। लेकिन यहां दिव्य दरबार का आयोजन नहीं करेंगे।
गया प्रवास के दौरान वह प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु नदी में अपने पूर्वजों का तर्पण करेंगे। शास्त्री बोधगया के महाबोधि मंदिर और मंगला गौरी मंदिर भी जाएंगे।
गयापाल पंडा गजाधर कटारिया ने कहा, “बाबा बागेश्वर अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए यहां गया जी पहुंचे थे। पूर्व में उनके पूर्वज सेतु लाल गर्ग भी आए थे। वह यहां तीन दिनों तक रहेंगे, लेकिन यहां दिव्य दरबार का आयोजन नहीं करेंगे।“
कटारिया ने दावा किया कि यहां दिव्य दरबार आयोजित करने का कार्यक्रम था, लेकिन जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी। शास्त्री यहां अपने प्रवास के दौरान चुनिंदा अनुयायियों से मिलेंगे और आध्यात्मिक भाषण देंगे।