Meerut Student Suicide Case: मेरठ में बी-टेक का छात्र हॉस्टल के कमरे में फांसी पर झूला, मौत

Meerut Student Suicide Case: मेरठ जिले में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेरठ (CCSU-Merrut) के एक 21 वर्षीय छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...

Update: 2023-09-19 16:52 GMT
Meerut Student Suicide Case: मेरठ में बी-टेक का छात्र हॉस्टल के कमरे में फांसी पर झूला, मौत

Meerut News 

  • whatsapp icon

Meerut Student Suicide Case: मेरठ जिले में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेरठ (CCSU-Merrut) के एक 21 वर्षीय छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान वाराणसी जिले के बरकी गांव निवासी प्रशांत पांडेय के रूप में हुई है। मंगलवार को हुई घटना की जानकारी हॉस्टल स्टाफ ने पुलिस को दी।

मृतक ने हाल ही में बीटेक की द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी थी। छात्र की चार विषय में बैक थी, इसके चलते वह डिप्रेशन में था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लगातार बढ़ते सुसाइड हादसे

बीते दिनों राजस्थान के कोटा से खबर आयी की ये छात्रों की आत्महत्या का हब बनता जा रहा है, लेकिन सुसाइड की ये खबरें मोस्टली प्रत्येक राज्य से आती रहती हैं. इसके कारण भी एक न होकर अलग होते हैं. लगातार बढ़ता मानसिक तनाव धीरे धीरे अवसाद का कारण बन जाता है, जो ऐसे आत्मघाती कदम की तरफ ले जाता है. इस तरह के मामलों में एक अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है. 

Full View

Tags:    

Similar News