Angrakha Choli Trend: अंगरखा चोली फिर ट्रेंड में लौटी, जानिए क्यों बन रही है वेडिंग फेवरेट?
Tanya Mittal Angrakha Choli: बिग बॉस में तान्या मित्तल के लुक से अंगरखा चोली फिर ट्रेंड में, जानिए क्यों बन रही है वेडिंग फेवरेट।
Angrakha Choli Trend: बिग बॉस के हर सीज़न से कोई न कोई फैशन ट्रेंड निकलकर आता है लेकिन इस बार चर्चा में है अंगरखा चोली डिजाइन जिसे दोबारा ट्रेंड में लाने की वजह बनी हैं Tanya Mittal। हाल ही में बिग बॉस में तान्या मित्तल का रेड कलर अंगरखा चोली लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद फैशन इंडस्ट्री में इसे आने वाले वेडिंग सीजन का बड़ा ट्रेंड माना जा रहा है। डिजाइनर्स और स्टाइलिस्ट्स का कहना है कि यह सिल्हूट पारंपरिक होते हुए भी मॉडर्न अपील रखती है, यही वजह है कि इसे दोबारा पसंद किया जा रहा है।
अंगरखा चोली क्या है और क्यों है खास
अंगरखा चोली भारतीय पारंपरिक पहनावे का हिस्सा रही है, जिसकी जड़ें राजस्थान और गुजरात के शाही परिधानों से जुड़ी हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर होता है इसका cross-over pattern, जिसमें चोली का एक पैनल दूसरे पर तिरछे तरीके से बंद होता है और डोरी, बटन या लटकन से टाई किया जाता है। यह डिजाइन न सिर्फ क्लासिक लगती है, बल्कि इसका ड्रेप ऐसा होता है जो लगभग हर बॉडी टाइप पर फ्लैटरिंग दिखता है। यही कारण है कि यह चोली स्टाइल समय-समय पर फैशन में वापसी करती रही है।
Bigg Boss में Tanya Mittal ने कैसे बनाया इसे ट्रेंड
बिग बॉस के मंच पर तान्या मित्तल ने अंगरखा चोली को जिस तरह स्टाइल किया, उसने इसे एकदम modern, glam और elegant बना दिया। उन्होंने डीप रेड और वेलवेट जैसे रिच शेड्स चुने, जो कैमरा लाइट्स में और उभरकर सामने आए। चोली पर ज़री, गोटापट्टी और हैंड एम्ब्रॉयडरी जैसी डिटेलिंग ने इसे ट्रेडिशनल टच दिया, जबकि ए-लाइन लहंगे और स्टेटमेंट दुपट्टे के साथ पेयरिंग ने पूरे लुक को फ्यूजन अपील दी। फिटिंग और कंफर्ट के मामले में भी यह डिजाइन चर्चा में रही।
वेडिंग फेवरेट क्यों बन रही है अंगरखा चोली
अंगरखा चोली में इस्तेमाल होने वाली इंडियन कारीगरी इसे वेडिंग फंक्शन्स के लिए परफेक्ट बनाती है। गोटा-पट्टी वर्क इसे फेस्टिव लुक देता है, ज़री और ज़रदोज़ी ब्राइडल फील जोड़ती है, जबकि थ्रेड एम्ब्रॉयडरी और मिरर वर्क इसे हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन्स के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं। यही वजह है कि यह डिजाइन अब सिर्फ दुल्हनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि ब्राइड्समेड्स और वेडिंग गेस्ट्स के बीच भी पसंद की जा रही है।
क्यों बढ़ रही है इसकी लोकप्रियता
फैशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक अंगरखा चोली का ट्रेंड इसलिए तेज़ी से बढ़ रहा है क्योंकि यह हर बॉडी शेप पर सूट करती है और इसे लहंगा, घेरवाली स्कर्ट, शरारा या यहां तक कि साड़ी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। इसके अलावा handcrafted Indian fashion की ओर बढ़ता झुकाव और सोशल मीडिया पर Tanya Mittal के वायरल लुक्स ने इसे इस सीज़न का स्टाइल स्टेपल बना दिया है।