Adani FSTC Acquisition : सिर्फ़ एयरपोर्ट नहीं, अब आसमान भी अडानी का, 820 करोड़ में खरीदी पायलट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, जानें मास्टर प्लान

Adani FSTC Acquisition : भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज गौतम अडानी अब सिर्फ ज़मीन पर नहीं, बल्कि आसमान की ऊँचाइयों पर भी अपना दबदबा कायम करने जा रहे हैं।

Update: 2025-12-07 09:32 GMT

Adani FSTC Acquisition : सिर्फ़ एयरपोर्ट नहीं, अब आसमान भी अडानी का, 820 करोड़ में खरीदी पायलट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, जानें मास्टर प्लान

Adani FSTC Acquisition : नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज गौतम अडानी अब सिर्फ ज़मीन पर नहीं, बल्कि आसमान की ऊँचाइयों पर भी अपना दबदबा कायम करने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में एक ऐतिहासिक धमाका करते हुए, भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट फ्लाइट ट्रेनिंग फर्म फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर (FSTC) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील ₹820 करोड़ की एंटरप्राइज वैल्यू पर हुई है, जिसके बाद अडानी ग्रुप अब एयरपोर्ट चलाने के साथ-साथ पायलट तैयार करने का भी काम करेगा।

Adani FSTC Acquisition : एयरपोर्ट से ट्रेनिंग सेंटर तक: इकोसिस्टम' बनाने का मास्टर प्लान यह अधिग्रहण अडानी ग्रुप की उस मास्टर प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत वे एविएशन सेक्टर का संपूर्ण इकोसिस्टम खड़ा करना चाहते हैं। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने यह सौदा प्राइम एयरो सर्विसेज के साथ मिलकर किया है।

इस डील का सीधा मतलब है कि भारत में पायलटों की बढ़ती मांग और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को पूरा करने के लिए अडानी अब वन-स्टॉप सॉल्यूशन बनने जा रहा है। ग्रुप के पास अब पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए जरूरी सिमुलेशन सेंटर और फ्लाइंग स्कूल— दोनों का पूरा ढांचा मौजूद है।

FSTC: क्यों है यह कंपनी खास?

FSTC भारत की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनिंग कंपनियों में से एक है। इसकी प्रमुख विशेषताएं जो इस डील को महत्वपूर्ण बनाती हैं:

अत्याधुनिक केंद्र : कंपनी के पास गुरुग्राम और हैदराबाद में हाई-टेक सिमुलेशन सेंटर हैं।

उड़ान स्कूल : हरियाणा के भिवानी और नारनौल में बड़े फ्लाइंग स्कूल संचालित होते हैं।

तकनीकी ताकत : FSTC के पास 11 फुल-फ्लाइट सिमुलेटर और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का बेड़ा है।

वैश्विक मान्यता : FSTC के ट्रेनिंग प्रोग्राम को न केवल भारत के DGCA से, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित EASA (यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी) से भी मान्यता प्राप्त है। इसका मतलब है कि यहां से प्रशिक्षित पायलटों को विश्व स्तर पर स्वीकार्यता मिलेगी।

अडानी एंटरप्राइजेज का मानना है कि सिमुलेटर-आधारित प्रशिक्षण न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह पारंपरिक तरीके से जहाज उड़ाने की तुलना में अधिक कुशल और सस्ता भी है। यह कदम विशेष रूप से डिफेंस और कमर्शियल पायलटों की ट्रेनिंग की दक्षता को कई गुना बढ़ाएगा।

एविएशन सेक्टर का वन-स्टॉप सॉल्यूशन

FSTC के अधिग्रहण से अडानी ग्रुप का एविएशन सेक्टर का सर्कल पूरा हो गया है। ग्रुप के पास पहले से ही एयर वर्क्स और इंडामर टेक्निक्स जैसी कंपनियां हैं, जो विमानों की मरम्मत और रखरखाव का काम संभालती हैं। अब पायलटों की ट्रेनिंग की सुविधा जुड़ने से यह समूह एविएशन वैल्यू चेन में पूरी तरह से एकीकृत हो गया है।

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने इस डील को 'एकीकृत प्लेटफॉर्म' बनाने की दिशा में अगला निर्णायक कदम बताया है। यह भारतीय एविएशन सेक्टर की तस्वीर बदल सकता है, जहाँ अब एक ही ग्रुप एयरपोर्ट ऑपरेशन, विमानों का रखरखाव और पायलट ट्रेनिंग तीनों प्रमुख क्षेत्रों को नियंत्रित करेगा।

Tags:    

Similar News