Aaj Ka Mausam, 19 May 2023: Delhi-NCR समेत देशभर में बदला मौसम का मिजाज, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Aaj Ka Mausam, 19 May 2023: राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. IMD के मुताबिक, शुक्रवार (19 मई) दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है.

Update: 2023-05-19 05:37 GMT

Aaj Ka Mausam, 19 May 2023: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गयी है. दरअसल, बुधवार की रात हुई बारिश और फिर गुरुवार को चली ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी वही आज लोग एक बार फिर गर्मी से परेशान नजर आ सकते हैं. बुधवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में भी करीब चार डिग्री गिरावट देखी गई थी. लेकिन आईएमडी ने आज से तापमान फिर तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई है. ऐसे में तापमान की बात करें तो शुक्रवार यानी आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है.

वही गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान (36.5 डिग्री) सामान्य से चार डिग्री कम और न्यूनतम तापमान (21.9 डिग्री) पांच डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज 16 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. लेकिन दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर यह है कि रविवार तक यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि इसके साथ ही 23 मई को फिर से हल्की बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार को कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तड़के पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई. लंबे समय बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दोनों राज्यों में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में हुई बारिश की वजह से इन दोनों राज्यों में तापमान अभी सामान्य से नीचे है. जिस वजह से मौसम में ठंढक बनी हुई है.

यूपी में मौसम भी लगातार करवट ले रहा है. प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है तो कुछ इलाकों में गर्मी सितम कर रही है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. नोएडा और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कर्नाटक, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार में भी शुक्रवार (19 मई) को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, हालांकि बारिश ने लोगों को राहत दी है.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, केरल और माहे में भी छिटपुट बौछारें पड़ने की उम्मीद है. जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है.

20 और 21 मई को फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी गुरुवार-शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, बिजली गिरने का भी अनुमान है. बताया जा रहा है कि मौसम में यह बदलाव तूफान "मोका" के असर की वजह से हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा. यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है. जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं. मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 20 और 21 मई को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. यानी कभी धूप तो कभी छांव वाली स्थिति बन रही है.

Tags:    

Similar News