Aaj Ka Mausam 28 February 2024: दिल्ली-नोएडा में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 28 February 2024: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली और ठंड तेज हवाओं ने लोगों को परेशान किया.
Aaj Ka Mausam 28 February 2024: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली और ठंड तेज हवाओं ने लोगों को परेशान किया. हालांकि कुछ देर के लिए धूप भी खिली. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने की शुरुआत बारिश से हो सकती है.
आज यानी बुधवार के मौसम की बात करें तो आसमान साफ रहेगा. तेज धूप भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली के अधिकतम तापमान की बात करें तो 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री रहा. अनुमान है कि आज तापमान में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, आज अनुमानित तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा.
मौसम में बदलाव आएगा
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. वहीं, 2 मार्च को 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने इस तूफान के साथ-साथ गरज और हल्की बारिश की भी आशंका जताई है. इस दौरान मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
कैसे होगी मार्च की शुरुआत?
अगर हम 2 मार्च की तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री हो सकती है. 3 और 4 मार्च को भी आसमान हल्के बादलों से घिरा रहेगा और धूप भी निकलेगी. 2 मार्च से 6 मार्च तक मैक्सिमम टेंपरेचर 27.4 और मीनिम टेंपरेचर 13.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी आप यूं समझ लीजिए कि मार्च का पहला हफ्ता हल्की ठंड के साथ निकलेगा.