Aaj Ka Mausam, 21 May 2023: गर्मी ने दिखाए तेवर, पारा पहुंचा 43 डिग्री, जानें अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam, 21 May 2023: देशभर में गर्मी के सितम ने कहर ढहा रखा है. दिन के समय में सूरज की तेज तपिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 23 से 24 डिग्री तक पहुंच जा रहा है.

Update: 2023-05-21 04:51 GMT

Aaj Ka Mausam, 21 May 2023: देशभर में गर्मी के सितम ने कहर ढहा रखा है. दिन के समय में सूरज की तेज तपिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 23 से 24 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. दिल्ली समेत देश के राज्य में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी होने वाली है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों (रविवार और सोमवार) के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के लिए हीटवेव चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इन जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा. बीते दिन शनिवार को मौसम गर्म रहा. सुबह से ही लोग गर्मी से परेशान रहे. शाम करीब सात बजे तक हवा गर्म बनी हुई थी. अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा.

झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत

विभाग के अनुसार दो से तीन दिनों के बाद झुलसती गर्मी से राहत मिलेगी. एक बार फिर मई में दिन में भी लोगों को ठंडी हवा के झोंके मिलेंगे. एक्सपर्ट के अनुसार तापमान 5 से 6 डिग्री तक कम हो जाएंगे. इस बार मई में अभी तक एक दिन भी लू नहीं चली है. 26 मई तक लू के आसार भी नहीं हैं. संभावना यह भी है कि यह मई कई साल में सबसे ठंडी मई रह सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 21 मई तक प्रदेश के कुछ पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गर्म हवाओं के थपेड़े चलेंगे. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है. वही 21 मई से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 23 मई के आसपास बारिश का दौर शुरू होने पर फिर मौसम के करवट लेने की संभावना है। 24 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। इस दौरान चक्रवात की स्थिति और पुरवा और पछुआ हवाओं के समागम से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इस बार लखनऊ में मानसून के 25 से 29 जून के करीब दस्तक देने के आसार हैं.

दिल्ली NCR में साफ रहेगा मौसम

दिल्ली NCR में आज यानी 21 मई को साफ मौसम का अनुमान है.दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विशेषज्ञों ने संभावन जताई है कि 22 और 23 मई को राजधानी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.अरुणाचल प्रदेश में भी आज बारिश का अनुमान जताया गया है.

आज लखनऊ में रहेगा इतना तापमान

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज तापमान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मौसम साफ रहेगा. IMD ने कहा है कि 24 मई को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

पहाड़ी राज्यों में आज खराब रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के कारण पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब रहेगा.पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाको में 24 मई बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है.

ये साल रह सकता है सबसे गर्म

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अबकी बार गर्मी अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि प्रशांत महासागर में अल नीनो साल के अंत में वापसी करेगी,जिसके बाद पूरी दुनिया तापमान बढ़ जाएगा और गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 अब तक दुनिया का सबसे गर्म वर्ष रहा है.

आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक,राजस्थान,गुजरात का हाल

राजस्थान में 22 और 24 मई को तूफान आने की संभावना है. गुजरात और महाराष्ट्र में भी तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुजरात,महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है.राजस्थान के जैसलमेर जैसे जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.वहीं तटीय आंध्रप्रदेश,दक्षिण कर्नाटक और तटीय उड़ीसा में बारिश होने की संभावना है.

Tags:    

Similar News