Aaj ka Mausam 21 December 2023: दिल्ली समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj ka Mausam 21 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का रंग चढ़ने लगा है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब काम की सर्दी पड़ रही है.

Update: 2023-12-21 04:14 GMT

Aaj ka Mausam 21 December 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का रंग चढ़ने लगा है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में अब काम की सर्दी पड़ रही है. हालांकि दिन में सूर्य देव की उपस्थिति जरूर लोगों को थोड़ा सुकून पहुंचा रही है, लेकिन दिन ढ़लते-ढ़लते पूरा दिल्ली-एनसीआर ठिठुरन भरी ठंड के आगोश में समा जाता है. 

इसके साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ने से सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी. भारत मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर इस समय बर्फबारी का दौर जारी है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. 

धूप हल्की रहेगी और मिनिमम टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही सुबह-सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर सफेद कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आएगा. प्रादेशिक मौसम विभाग ने वेदर बुलेटिन में बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण दिल्ली में तेजी के साथ ठिठुरन बढ़ रही है. दिल्ली में आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है.

दिल्ली में गुरुवार को रहेगा ऐसा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल यानी गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में अलग-अलग इलाकों की बात करें तो लोधी रोड़ का इलाका सबसे ठंडा दर्ज किया गया. बुधवार को लोधी रोड में मिनिमम टेंपरेचर 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही जाफरपुर में 6.6, मुंगेशपुर में 6.8 व आया नगर में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Tags:    

Similar News