Aaj ka Mausam 08 December 2023: UP, बिहार समेत देश के इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
Aaj ka Mausam 08 December 2023: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से बारिश का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है.
Aaj ka Mausam 08 December 2023: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से बारिश का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और तेलंगाना में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया था. मौसम विभाग के अनुसार कई राज्यों में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा.
फिर बिगड़ने वाला है मौसम
निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट की वेबसाइट के अनुसार देश के कई राज्यों में आज फिर मौसम बिगड़ने वाला है. जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में एक बार फिर बारिश की बढ़ी हुई गतिविधियां देखने को मिल सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा के साथ साथ असम में हल्की, मध्यम और भारी होने की संभावना जताई गई है.
बिहार, झारखंड में भी बारिश संभव
स्काईमेट वेदर के अनुसार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप में कुछ हिस्सों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.