Aaj Ka Mausam 03 February 2024: IMD ने दिल्ली-NCR के मौसम को लेकर दी ये चेतावनी, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 03 February 2024: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी है. हालांकि नॉर्थ इंडिया के कुछ राज्यों में हुई बारिश के बाद धूप खिली रही, लेकिन तेज हवाओं ने सर्दी के अहसास को कम नहीं होने दिया.

Update: 2024-02-03 06:03 GMT

Aaj Ka Mausam 03 February 2024: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी है. हालांकि नॉर्थ इंडिया के कुछ राज्यों में हुई बारिश के बाद धूप खिली रही, लेकिन तेज हवाओं ने सर्दी के अहसास को कम नहीं होने दिया. दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शनिवार को भी सुबह से ही निकली धूप ने लोगों को सर्दी से राहत दिलाने का संकेत दिया. 

लेकिन मौसम विभाग ने इसको फौरी राहत बताया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच 3 व 4 फरवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में शनिवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. आईएमडी के अनुसार पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख) में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 5 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां तेज बारिश के बाद थोड़ी ठंड बढ़ी है.

 हालांकि बारिश के बाद खिली धूप ने लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर दी है. लेकिन दिल्ली में अभी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है और अगले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार और रविवार को बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही दो दिनों तक आसमान में घने बादल छाए रहेगें.

मौसम संबंधी भविष्यावाणी से जुड़ी प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में 5 फरवरी से बारिश की गतिविधियां कम होने लगेंगी और 6 फरवरी तक मौसम लगभग साफ और सामान्य हो जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति जा रह सकती है. IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा कि 'पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है.

 कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी. 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है..."


Full View

Tags:    

Similar News