Aaj ka Mausam 01 January 2024: साल के पहले दिन उत्तर भारत में कोहरे की चादर, बंद हुए स्कूल, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj ka Mausam 01 January 2024: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है.

Update: 2024-01-01 05:06 GMT

Aaj ka Mausam 01 January 2024: सर्दी और कोहरे के बीच नये साल 2024 ने दस्तक दे दिया है. हर साल की तरह इस बार भी कड़ाके ठंड के बीच नए साल का आगमन हो चुका है. रांची समेत पूरे राज्य में आज, सोमवार की सुबह हल्का कुहासा के साथ हुई. आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज, सुबह कोहरा और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

एक जनवरी की रात से पलामू, चतरा, लातेहार, गढ़वा आदि जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में दो व तीन जनवरी को बादल छाए रहेंगे व हल्की बारिश होगी. वहीं, 2 व 3 जनवरी को रांची के आस-पड़ोस के क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है. तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में घना कुहासा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में नए साल में बारिश होने की संभावना हैं.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. साथ ही नए साल की सुबह भी लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे का रेड अलर्ट भी जारी किया है. 

Tags:    

Similar News