8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कब बढ़ेगा वेतन?

8th Pay Commission: देशभर के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वां केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) बनाने....

Update: 2025-10-25 14:45 GMT

नई दिल्ली। देशभर के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वां केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) बनाने को मंजूरी दी थी, और अब चर्चा उसके फिटमेंट फैक्टर को लेकर गर्म है। फिटमेंट फैक्टर वह मल्टीप्लायर होता है जिसके जरिए कर्मचारियों के बेसिक वेतन को रीफिक्स किया जाता है। यानी जितना अधिक फिटमेंट फैक्टर होगा, उतनी ज्यादा आपके वेतन में बढ़ोतरी होगी।

क्या हो सकता है नया फिटमेंट फैक्टर?
सरकारी सूत्रों और वित्तीय विश्लेषकों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच रह सकता है। अगर यह 2.46 तक जाता है तो कर्मचारियों के बेसिक वेतन में करीब 30–34 परसेंट की बढ़ोतरी तय है।
आप को बता दें, अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है। Ambit Capital की रिपोर्ट के अनुसार, यह वेतन आयोग पिछले बार (2.57 फैक्टर) से थोड़ा संतुलित रहेगा ताकि वित्तीय बोझ कम पड़े।
किन्हें होगा फायदा?
इस आयोग से देश के लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। पिछली बार 7वां वेतन आयोग फरवरी 2014 में बना था, जिसकी सिफारिशें जनवरी 2016 से लागू हुई थीं। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 या 2027 से लागू हो सकती हैं।
मंत्रालयों में चल रही है चर्चा
वित्त मंत्रालय ने रक्षा, गृह और कार्मिक विभाग (DoPT) से वेतन ढांचे पर सुझाव मांगे हैं। अभी आयोग की Terms of Reference (ToR) और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। ToR जारी होते ही आयोग आधिकारिक रूप से काम शुरू करेगा। पिछले अनुभव बताते हैं कि रिपोर्ट तैयार होने और इसे लागू होने में कम से कम दो से तीन साल लग सकते हैं।
फिटमेंट फैक्टर का असर कितना बड़ा होगा?
फिटमेंट फैक्टर का सीधा असर कर्मचारियों के बेसिक पे और ग्रेड पे पर पड़ता है। मिसाल के तौर पर अगर किसी कर्मचारी का मौजूदा बेसिक ₹50,000 है और नया फैक्टर 2.0 तय होता है, तो नया बेसिक ₹1,00,000 हो जाएगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और अन्य भत्ते भी उसी आधार पर बढ़ेंगे।
केंद्रीय कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि वे चाहते हैं कि 8वां वेतन आयोग जल्द गठित हो और जनवरी 2026 से लागू किया जाए। कर्मचारी संगठनों ने यह भी मांग रखी है कि फिटमेंट फैक्टर कम से कम 2.57 से नीचे न रखा जाए ताकि बढ़ती महंगाई का असर संतुलित हो सके।
Tags:    

Similar News