40 Deer dead Ramban: आसमान से गिरी आफत ने ली एक साथ चालीस भेड़ों की जान
40 Deer dead Ramban: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बिजली गिरने से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी...
40 Deer dead Ramban: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बिजली गिरने से कम से कम 40 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मौके पर अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार 19 सितंबर की देर शाम रामबन जिले के बनिहाल के हिंजल घास के मैदान में बिजली गिरी। जिसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और भेड़ पालन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने कहा, "अभी तक बिजली गिरने से 40 भेड़-बकरियों के मरने की पुष्टि हुई है।" हालांकि, मवेशियों के मालिक ने कहा है कि इस घटना में उसने लगभग 80 भेड़ और बकरियों को खो दिया है।
बिजली गिरने की प्रक्रिया प्राकृतिक यानी नेचुरल होती है, इसे रोका नहीं जा सकता. अलबत्ता इसका और इससे बचाव जरूर किया जा सकता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार.
इन बातों का रखें ख्याल
1. तेजी बारिश के वक़्त झुंड बनाकर खड़े न हों.
2. हरे पेड़ के नीचे बिल्कुल न खड़े हों.
3. किसी लेंटरदार जगह की तलाश करें.
4. अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ़ या एयरप्लेन मोड में कर दें.