वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव रामजी का ह्रदयाघात से निधन.. छत्तीसगढ़ संघ परिवार को गहरा शोक

Update: 2020-07-15 10:50 GMT

जशपुर,15 जुलाई 2020। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव रामजी का ह्रदयाघात से निधन हो गया है। वनांचल क्षेत्रों में वनवासी बच्चों को शिक्षित और उनकी परंपराओं में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना की गई थी। बालासाहेब देशपांडे इसके संस्थापक अध्यक्ष थे।
स्व. जगदेव रामजी उराँव बालासाहब देशपांडे के बेहद करीबी थे।और 1995 से लगातार अध्यक्ष थे।वनवासी कल्याण आश्रम देश भर में संचालित हैं और 11 करोड़ जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रहा है।

73 वर्षीय स्व जगदेव रामजी उराँव का बेहद सम्मान था। उन्होंने पूरी ताक़त झोंक कर वनवासी क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम का काम उच्चतम स्तर पर पहुँचाया था। ह्रदयाघात से उनका निधन तीन बजे हुआ, वे अपने कमरे में अचेत मिले थे।छत्तीसगढ़ संघ परिवार के लिए यह शोक का समय है।

Tags:    

Similar News