सबसे कमाऊ क्रिकेटर बने मुशफिकुर रहीम, ये रही बड़ी वजह…

Update: 2020-02-06 07:28 GMT

नईदिल्ली 6 फरवरी 2020. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अब नया पे स्ट्रक्चर लाने वाला है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटरों को पिछले तीन साल में उनके प्वॉइंट्स के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। 2020 क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट के लिए बीसीबी ने पहली बार रेड बॉल और वाइट बॉल दो अलग कॉन्ट्रैक्ट शामिल किए हैं।

प्वॉइंट सिस्टम पर की बात करें तो क्रिकबज के मुताबिक एक खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच के लिए 2017 में 8 प्वॉइंट्स मिलते थे, जो 2018-19 में बढ़कर 10 प्वॉइंट्स हो गए। वहीं एक खिलाड़ी 2017 में लिमिटेड ओवर में खेलने के लिए 4 प्वॉइंट्स अपने खाते में जोड़ता था, जो 2018-19 में पांच प्वॉइंट हो गया। बीसीबी के मुताबिक इस पीरियड में मुशफिकुर रहीम ने ही सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स अपने नाम दर्ज किए हैं। उनके खाते में 574 प्वॉइंट्स टेस्ट से और 1172 प्वॉइंट्स लिमिटेड ओर मैच से जुड़ चुके हैं।

उनके बाद दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल हैं, जिनके खाते में टेस्ट से 472 प्वॉइंट्स और लिमिटेड ओवर से 1087 प्वॉइंट्स दर्ज हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 410 (टेस्ट) और 1049 (लिमिटेड ओवर क्रिकेट) प्वॉइंट्स के साथ महमूदुल्लाह हैं। नए पे स्ट्रक्चर के मुताबिक रहीम अब 6,20,000 टका (5.18 लाख रुपये) हर महीने कमाएंगे, वहीं तमीम इकबाल और महमूदुल्लाह 6,00,000 टका (5.02 लाख रुपये) प्रति महीना कमाएंगे। पिछले पे स्ट्रक्चर के मुताबिक इन खिलाड़ियों को 4,00,00 प्रति महीने मिलते थे।

वहीं बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो मोमीउल हक, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन और रुबेल हुसैन 3,00,000 टका प्रति महीना कमाएंगे।

Tags:    

Similar News