मिताली राज लेकर आईं थी भारतीय क्रिकेट जगत में भूचाल, रमेश पवार के इस कमेंट के बाद चली गयी थी कोच की कुर्सी

Update: 2021-05-15 02:22 GMT

नईदिल्ली 15 मई 2021। पूर्व भारतीय स्पिनर रमेश पवार (Ramesh Powar) एक बार फिर महिला टीम के कोच पद की जिम्मेदारी निभाएंगे. पवार को गुरुवार को डब्ल्यूवी रमन की जगह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. इस पद के लिए 35 लोगों ने आवेदन दिया था लेकिन अंत में पवार का चयन हुआ. बता दें कि पवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके है. उन्हें हालांकि 2018 टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ विवाद के बाद निलंबित कर दिया गया था. आइए जानते हैं

क्या थी वह पूरी घटना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज कोच रमेश पवार के बीत विवाद साल 2018 में हुआ था. मिताली राज को 2018 में खेले गए महिला वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया था और उस मैच को टीम हार गयी थी. जबकि मिताली उस समय शानदार फॉर्म में थी. मिताली ने कोच पवार पर टी20 टीम से इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कपसेमीफाइनल से उन्हें बाहर करने का आरोप लगाया था. मिताली राज ने बताया कि वेस्टइंडीज पहुंचते ही उनके और कोच रमेश पोवार के बीच विवाद शुरू हो गया था

मिताली के मुताबिक, नेट्स पर जब दूसरे अभ्यास कर रहे होते तो कोच मौजूद रहते, लेकिन जैसे ही वे बल्लेबाजी के लिए जातीं, पवार वहां से चले जाते थे. पवार ने तब इसके जवाब में कहा था, ‘मिताली काफी नखरे दिखाती हैं और टीम में विवाद पैदा करती हैं.’पवार ने ये भी कहा था कि मिताली अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती थीं. वे टीम प्लान का भी पालन नहीं करती थीं। वे निजी उपलब्धियों के लिए खेल रही हैं. हालांकि तब रमेश पवार को विवाद बढ़ने के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

Tags:    

Similar News