माओवादियों का आरोप.. ड्रोन से किया हमला..तस्वीरें भी जारी की..बस्तर पुलिस ने आरोप खारिज किए..बोले आईजी सुंदरराज – सिरे से झूठ बोल रहे हैं माओवादी

Update: 2021-04-21 05:56 GMT

बीजापुर 21 अप्रैल 2021। नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक के दावे का बस्तर पुलिस ने खंडन किया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि माओवादी एयर स्ट्राइक का झूठा दावा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया था कि नक्सलियों पर हवाई रास्ते से बमबारी की गई है, हालांकि इस हमले में संगठन को कोई नुकसान नहीं हुआ। नक्सलियों ने प्रेस नोट के साथ ही प्रमाण के तौर पर फ़ोटो और वीडियो भी जारी किया था।

माओवादियों का आरोप था कि पुलिस ने 19 अप्रैल को ड्रोन से माओवादियों पर 12 बम गिराए थे। लेकिन ड्रोन हमले से पहले ही माओवादियों ने जगह बदल डाली थी। जिसकी वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

माओवादियों के मुताबिक पामेड़ थानाक्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में ये ड्रोन हमला हुआ था।

Tags:    

Similar News