Prajwal Revanna Case: पूर्व PM देवेगौड़ा के बेटे और पोते की बढ़ीं मुश्किलें, फिर लुकआउट नोटिस जारी
Prajwal Revanna Case: कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप झेल रहे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM Deve Gowda) के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
Prajwal Revanna Case: कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप झेल रहे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM Deve Gowda) के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज हो गया है। वहीं, प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एक बार फिर लुकआउट नोटिस (Lookout Notices) जारी किया गया है। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री परमेश्वर ने दी।
गृह मंत्री परमेश्वर ने बताया, ‘हमने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। हमने एचडी रेवन्ना को लुकआउट नोटिस जारी किया था क्योंकि वह विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। लेकिन दूसरा नोटिस कल दिया गया। उनके पास नोटिस का जवाब देने के लिए आज शाम तक का समय है।’ कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘रेवन्ना ने मैसूर अपहरण मामले में भी जमानत की अर्जी लगाई है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।’
बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। उनके खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं और कई इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए हैं। राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। प्रज्ज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद वह देश छोड़कर भाग गए।