Teacher News: फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगेगी शिक्षकों की फोटो, आदेश जारी
Teacher News: सरकारी स्कूलों के बोर्ड पर टीचरों की फोटो लगानी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों को लेकर यह फैसला लिया है. इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचलनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी कर दिया गया है.
Teacher News: मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. सभी सरकारी स्कूलों के बोर्ड पर टीचरों की फोटो लगानी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों को लेकर यह फैसला लिया है. इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचलनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी कर दिया गया है.
भाड़े पर रखे जा रहे थे शिक्षक
दरअसल, हाल ही में कई जिलों से फर्जी शिक्षकों के मामले सामने आए थे. सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी जगह भाड़े पर शिक्षक रखे हुए थे. ये सरकारी और नियमित शिक्षक अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को तैनात किए हुए थे. ऐसे एक या दो नहीं कई मामले सामने आये थे. नर्मदापुरम और सागर जिले में भी ऐसे शिक्षक पकडे गए थे. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया.
शिक्षा विभाग ने इसकी जांच करवाई. जब इसकी जांच की तो यह जानकारी सही पाई गई. जांच में पता चला कि शिक्षक स्वयं स्कूल न आकर अपनी जगह किसी और व्यक्ति को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते थे. इसके बदले उस व्यक्ति को 3 से 5 हजार रुपए महीने दिए जाते थे. इसके बाद विभाग ने कई टीचरों को सस्पेंड भी कर दिया था. साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस भी भेजा गया था.
शिक्षा विभाग ने अब लिया एक्शन
वहीँ अब शिक्षा विभाग ने स्कूल में हो रहे इस फर्जीवाड़ा को रोकने के सख्त रुख अपनाया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की फोटो लगाने के आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की तस्वीर नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. ताकि स्कूल में पदस्थ शिक्षक की जानकारी हो. जिससे फर्जीवाड़े को रोका जा सके. इसे लेकर लोक शिक्षण संचलनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी कर दिया गया है.