Suresh Pachauri: कांग्रेस को एक और झटका, कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी भाजपा में हुए शामिल

Suresh Pachauri: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. शनिवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी शनिवार को भोपाल में बीजेपी में शामिल हो गए. साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

Update: 2024-03-09 05:18 GMT

Suresh Pachauri: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. शनिवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी शनिवार को भोपाल में बीजेपी में शामिल हो गए. साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली.

जानकारी के मुताबिक़, शनिवार सुबह करीब दस बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. सुरेश पचौरी के साथ और भी कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा, "...मैं कहना चाहता हूं कि राख के ढेर पर ना शोले हैं ना अंगारे हैं, कुछ तो बात होगी कि हम बेवफ़ा हुए... मुझे अपने जीवन में कभी पद और कद की लालसा नहीं रही, मैं सार्वजनिक तौर पर कह रहा हूं कि अभी मैं बगैर शर्त के यहां आया हूं।"

Tags:    

Similar News