मजिस्ट्रेट के घर में दिनदहाड़े चोरी! सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखो ले उसे चोर..अब किससे इंसाफ मांगेगा कानून? जानें पूरा मामला

Update: 2025-10-30 14:58 GMT

MP CRIME NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, चोर अब लगातार बेखौफ होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है, क्योंकि यहां दिन-दहाड़े एक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में चोरी हो गई। चोरों ने दिन दहाड़े मजिस्ट्रेट के सरकारी घर में घुसकर लाखों के सामान और सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर का है। जहाँ प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि घटना के समय मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर होने के कारण घर पर मौजूद नहीं थे। सुबह जब उनके घर काम करने वाली बाई आई, तो घर का नजारा देख वह दंग रह गई। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिसकी सूचना उसने मजिस्ट्रेट को दी।

इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि, मजिस्ट्रेट के घर से लाखों का सामान गायब हुआ है, जिसमें सोने का ब्रेसलेट, कान का झुमका और चांदी के कई जेवर शामिल हैं।

जांच में यह बात भी सामने आई कि जज की गैर-मौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया था। यह घटना कानून की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है कि, जब दिन दहाड़े चोर किसी सरकारी आवाज में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे सकते है, तो आम जनता किसी सुरक्षित है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News