Sagar News: सागर में भीषण सड़क हादसा: नर्मदा स्नान के लिए जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 14 घायल

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे जिस ऑटो पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हैं.

Update: 2024-04-08 08:46 GMT
Sagar News: सागर में भीषण सड़क हादसा: नर्मदा स्नान के लिए जा रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 14 घायल
  • whatsapp icon

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे जिस ऑटो पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 लोग घायल हैं.

 ट्रक ने मारी टक्कर  

जानकारी के मुताबिक़, देवरी थाना क्षेत्र के राजुला चौराहे के पास की है. ढावरी गांव के रहने वाले हैं सभी लोग आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए ऑटो में सवार होकर बरमान घाट जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 4.30 बजे नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. टक्कर इतना तेज था कि ऑटो के चिथड़े उड़ गए. 

हादसे में तीन की मौत, 14 घायल

ऑटो पलटते ही लोगों की चीख पुकार मचने लगी. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची. और सभी ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भेजा गया. इस घटना में दो लोग एक महिला और एक पुरुष की की मौके पर ही पर मौत हो गयी, जबकि एक ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ गया. इस घटना में 14 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सागर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News