Ratlam Train Accident: रेल हादसा, चलती ट्रेन में लगी भयंकर आग, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े यात्री, Video
Ratlam Train Accident: रतलाम से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. रविवार शाम को इंदौर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी. घटना के बाद हड़कंप मच गया.
Ratlam Train Accident: मध्यप्रदेश के रतलाम से बड़ी खबर आ रही है. यहां एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. रविवार शाम को इंदौर से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गयी. घटना के बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक़, घटना रविवार शाम करीब 5:15 बजे की है. इंदौर से रतलाम आ रही ट्रेन नंबर 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू ट्रेन रुणीजा और नौगांव रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई. घटना रतलाम स्टेशन से 30 किमी पहले ही हुई. ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं और चिंगारियां निकलने लगी. इंजन से धुआं निकलता देख लोको पायलट ने फ़ौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर का ट्रैन रोक लिया गया.
ट्रेन अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. यात्री इधर उधर भागने लगे. धुएं के कारण डर से यात्री अपने सामान लेकर ट्रेन से कूद गए. वही इंजन में बढ़ती आग को देखकर यात्रियों को उतारा गया. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. खेतों से पाइप लगाकर पानी डाला गया. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद ट्रेन कुछ घंटो तक वहीं खड़ी रही. यात्रियों को रतलाम पहुंचाने के लिए एक नया इंजन भेजा गया. दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. आगलगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.