Patwari Suspend News: कलेक्टर का तगड़ा एक्शन, एक साथ 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

Patwari Suspend News:

Update: 2024-11-18 05:48 GMT

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर तगड़ा एक्शन लिया है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव(Collector Sanjeev Shrivastav) ने लापरवाह पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की है. एक साथ 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है. 

भिंड कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को लगातार पटवारी को लेकर शिकायत मिल रही थी. सीएम हेल्पलाइन में की गयी शिकायतों के निराकरण को लेकर पटवारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी. जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार को अलग-अलग तहसील कार्यालयों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कई पटवारी अनुपस्थित पाये गये. कलेक्टर संजीव ने सभी के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद लापरवाही जाने के आरोप में 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया. 

8 पटवाई ससपेंड 

इस सम्बन्ध में भिंड कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, भिण्ड जिला अंतर्गत तहसील भिण्ड, मिहोना एवं लहार का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय निम्नानुसार पटवारियों द्वारा सी एम हैल्पलाईन के निराकरण में लापरवाही बरती गयी एवं हल्के पर अनुपस्थित पाये गये. अतः उपरोक्तानुसार पटवारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड रहेगा. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.



 जिन पटवारियों को ससपेंड किया गया है उनमे बेताल सिंह हल्का मेहरा बुजुर्ग तहसील लहार, उमाशंकर नरवरिया हल्का जलालपुरा तहसील लहार, मनोज जाटव हल्का दबोह तहसील लहार, रेखा श्रीवास्तव हल्का नुन्हाटा तहसील भिण्ड, अजीत यादव हल्का परसोना तहसील भिण्ड, कृष्ण कुमार हल्का मछण्ड तहसील मिहोना, मुन्नालाल बाथम हल्का अचलपुरा तहसील मिहोना और नवलदत्त थापक हल्का रहावली उवारी तहसील मिहोना हैं. 



Tags:    

Similar News