Neemuch Railway Accident : नीमच रेलवे ट्रैक पर भीषण हादसा : मरम्मत कार्य के दौरान पॉवर वेगन और ट्रैक मशीन में ज़बरदस्त टक्कर, कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Neemuch Railway Accident : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रेलवे ट्रैक रिपेयरिंग के दौरान एक बड़ा और गंभीर हादसा सामने आया है। हिंगोरिया फाटक के पास मरम्मत के काम में लगे पॉवर वेगन और एक ट्रैक मशीन आपस में टकरा गईं
Neemuch Railway Accident : नीमच रेलवे ट्रैक पर भीषण हादसा : मरम्मत कार्य के दौरान पॉवर वेगन और ट्रैक मशीन में ज़बरदस्त टक्कर, कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Neemuch Railway Accident : नीमच, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रेलवे ट्रैक रिपेयरिंग के दौरान एक बड़ा और गंभीर हादसा सामने आया है। हिंगोरिया फाटक के पास मरम्मत के काम में लगे पॉवर वेगन और एक ट्रैक मशीन आपस में टकरा गईं, जिससे रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Neemuch Railway Accident : ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जानकारी के अनुसार, रेलवे विभाग की एक टीम ट्रैक रिपेयरिंग के काम में जुटी थी और कर्मचारी अपने-अपने इंजनों के माध्यम से ज़रूरी सामग्री और उपकरण लेकर ट्रैक पर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक एक ट्रैक मशीन का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के कारण वह तेज रफ्तार में आगे बढ़ती चली गई और सामने खड़े पॉवर वेगन से जा टकराई।
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों ही मशीनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। तकनीकी खामी के चलते हुए इस हादसे में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
हादसे के वक्त टक्कर मारने वाली मशीन में दो से तीन कर्मचारी सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान रेलवे कॉलोनी, नीमच निवासी विष्णु पिता नारायण राठौर (32) और मंदसौर निवासी रामनरेश पिता सुखलाल मीणा (22) के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद दोनों गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद, उन्हें बेहतर इलाज और विशेषज्ञ देखभाल के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि इस भीषण दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे अधिकारियों ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। रिपेयरिंग दल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा तैयार किया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) के भी नीमच पहुंचने की खबर सामने आई है, हालांकि किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर मीडिया को कोई बयान नहीं दिया है।
हादसे के बाद संबंधित ट्रैक को अस्थायी रूप से दुरुस्त किया गया है, ताकि रेल आवागमन बाधित न हो। मौके पर रिपेयरिंग टीम युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटी है, ताकि ट्रैक जल्द से जल्द पूरी तरह से बहाल किया जा सके।