MP Weather Update: 12 जिलों में आज लू का अलर्ट, इन इलाकों में पड़ेगी भीषण गर्मी, जान लें अपने शहर के मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. कई इलाकों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोग मानसून की आस लगाए बैठे हैं.

Update: 2025-06-12 05:35 GMT

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. कई इलाकों में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोग मानसून की आस लगाए बैठे हैं. आगामी दिनों में भी फ़िलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 

12 जिलों में लू का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिन लोगों को बेहद गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 12-13 जून को प्रदेश में भीषण गर्मी रहेगी. आज भी कई जिलों में लू चलने की संभावना है. ग्वालियर, चंबल-सागर संभाग के 12 जिलों में लू चलने की संभावना है. 7 जिलों में तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर शामिल है. 

आज गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, पन्ना, दमोह, राजगढ़ और नर्मदापुरम में लू चल सकती है. 

पिछले 24 घंटे का मौसम 

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो लगातार 5वें दिन भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिला. तापमान 44 डिग्री से अधिक देखने को मिला. ग्वालियर समेत 6 शहर मे पारा 44 डिग्री या इससे अधिक रहा. नर्मदापुरम में तीव्र लू चली, जिससे तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक हो गया. छतरपुर जिले का नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा . यहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुना में 44.5 डिग्री, ग्वालियर-शाजापुर में 44.2 डिग्री और शिवपुरी-टीकमगढ़ में 44 डिग्री रहा. भोपाल में 42.6 डिग्री, इंदौर में 41.6 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री और जबलपुर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सागर में 42.6 डिग्री, दमोह में 42.5 डिग्री, सतना में 42.4 डिग्री, धार में 42.3 डिग्री, सीधी में 42.2 डिग्री, रीवा में 42 डिग्री, रतलाम में 41.6 डिग्री, उमरिया में 41.5 डिग्री और खरगोन में पारा 40.4 डिग्री तापमान रहा. 

वहीँ, शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिला. भोपाल सहित कई जिलों में बूंदाबांदी देखी गई. भोपाल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इंदौर , खरगोन , मंडला और बालाघाट में भी हलकी बारिश हुई. 

इन जिलों में होगी बारिश

दूसरी तरफ कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक़, कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिलेगी. भोपाल, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में आंधी एवं गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 

मौसम विभाग की माने तो  14 या 15 जून तक प्रदेश में मानसून एंट्री कर सकता है.  

Tags:    

Similar News