MP Viral Laddu News: MP अजब है! दो लड्डू नहीं मिले तो CM से कर दी शिकायत, अब सचिव जी खरीदकर खिलाएंगे 1 किलो लड्डू
MP Viral Laddu News: मध्य प्रदेश से आए दिन ऐसे ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. जो चर्चा का विषय बन जाती है. कभी अफसरों को हज़ारों की किशमिश बादाम खिला दिए जाते हैं तो कभी लाखों की पोताई का घोटाला कर लिया जाता है. लेकिन अब तो बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ लड्डू नहीं मिलने की शिकायत भी सीएम तक पहुंच गयी.
MP Viral Laddu News
MP Viral Laddu News: भिंड: मध्य प्रदेश से आए दिन ऐसे ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. जो चर्चा का विषय बन जाती है. कभी अफसरों को हज़ारों की किशमिश बादाम खिला दिए जाते हैं तो कभी लाखों की पोताई का घोटाला कर लिया जाता है. लेकिन अब तो बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ लड्डू नहीं मिलने की शिकायत भी सीएम तक पहुंच गयी.
क्या है मामला
मामला भिंड जिले के नौधा गांव का है. यहाँ के रहने एक ग्रामीण ने सिर्फ एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत कर दी. इतना ही नहीं इस मामले में गांव के पंचायत सचिव को भी तलब किया गया क ग्रामीण को दो लड्डू क्यों नहीं दिए गए.
दो लड्डू नहीं मिलने पर सीएम से शिकायत
दरअसल, नौधा गांव पंचायत में 15 अगस्त को ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ था. ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को लड्डू बांटे गए थे. इस दौरान सभी को एक-एक लड्डू दिए जा रहे थे. लेकिन ग्रामीण कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डू की मांग की. पंचायत कर्मचारी धर्मेंद्र ने दो लड्डू देने से मना कर दिया. दो लड्डू नहीं मिलने से ग्रामीण कमलेश कुशवाहा को गुस्सा आ गया.
फिर उसने गुस्से में सीधे सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर दिया और इसकी शिकायत दर्ज कराई कि 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उसे दो लड्डू नहीं मिले. उसने कहा, 15 अगस्त झंडावंदन हुआ अपर गांव में पर्याप्त लड्डू नहीं बांटे गए, इसलिए हमारी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए. शिकायत मिलते ही गांव के पंचायत सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव को तलब किया गया और पूछा गया पर्याप्त लड्डू की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी.
पंचायत सचिव दिलाएंगे लड्डू
इसपर पंचायत सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया सभी ग्रामीणों एक एक लड्डू दिए गए थे लेकिन शिकायतकर्ता दो लड्डू की मांग की थी. अब उसे बाजार से 1 किलो लड्डू खरीदकर खिलाएंगे. यह मामला इलाके में चर्चे का विषय बना गयी है.