MP News : नाचकर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले ट्रैफिक पुलिस रंजीत फिर से चर्चे में... युवती से चैट विवाद में हुआ डिमोशन

MP News : ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर उन्हें दोबारा आरक्षक बना दिया गया है।

Update: 2026-01-31 07:10 GMT

MP traffic police demotion news :   रंजीत सिंह याद तो है न आपको... ये मध्य प्रदेश के वही ट्रैफिक पुलिस है जिन्होनें इंदौर में नाचते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल किया था. ये एक बार फिर से किसी दूसरे कारण से चर्चा में है. वजह है उनका डिमोशन। एक चैट विवाद में विभागीय जांच के बाद रंजीत का डिमोशन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर उन्हें दोबारा आरक्षक बना दिया गया है। 

गौरतलब है की पिछले दिनों एक युवती ने कुछ चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए रंजीत सिंह पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने और ड्यूटी अनुशासन के उल्लंघन के गंभीर आरोपों के बाद विभाग ने कड़ा फैसला लेते हुए रणजीत का डिमोशन आदेश जारी कर दिया है।


पुलिस उपायुक्त प्रकाश परिहार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह को दिया गया कार्यवाहक प्रभार निरस्त किया जाता जाता है। रंजीत सिंह को आरक्षक के मूल पद पर वापस किया जाता है।

क्यों हुई कार्रवाई 


साथ ही रणजीत पिछले कुछ समय से वर्दी में डांस रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था, जिनमें कभी फिल्मी गानों पर थिरकना तो कभी डायलॉगबाजी शामिल थी। इन्हीं रील्स के सहारे उसने लोकप्रियता भी हासिल की। इस बीच युवती की ओर से सोशल मीडिया पर की गई शिकायत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई और अंततः पुलिस कमिश्नर ने दंडात्मक आदेश जारी कर दिया।

कब हुआ मामला 


दरअसल, पिछले साल सितंबर में एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंशर ने चैट के कुछ स्क्रीनशॉट के साथ आरोप लगाया कि इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे। लड़की ने आरोप लगाया कि रंजीत ने उन्हें इंदौर बुलाया और होटल-टिकट आदि की व्यवस्था करने की बात कही। हालांकि, रंजीति ने अपने बचाव में कहा था कि अधूरी बातचीत दिखाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।


Tags:    

Similar News