MP Tiger News: राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में MP से आएंगे बाघ, मोहन यादव सरकार ने दी मंजूरी

MP Tiger News:

Update: 2024-12-26 03:24 GMT

MP Tiger News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा राजस्थान, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य को बाघ हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश में बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व और कान्हा टाइगर रिजर्व से राजस्थान को 4 मादा बाघ, उड़ीसा को एक नर एवं 2 मादा बाघ और छत्तीसगढ़ राज्य को 2 नर एवं 6 मादा बाघ सौंपे जायेंगे।

जारी आदेश में कहा गया है कि बाघ देने की सैद्धांतिक प्रक्रिया में बाघ एवं बाघिन को ट्रांसलोकेट करने की कार्यवाही अधिकृत पशु चिकित्सक की देखरेख में की जाये। बाघों के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसका ध्यान रखा जाये। ट्रांसलोकेट किये जाने का सम्पूर्ण व्यय संबंधित राज्य द्वारा वहन किया जायेगा। हस्तांतरण की विधिवत अनुमति भारत सरकार से प्राप्त की जाये।

दरअसल, मध्य प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा बाघ हैं. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा ने मध्य प्रदेश से बाघ मांगे थे, ताकि उन राज्यों में बाघों का कुनबा बढ़ाया जा सके. मध्य प्रदेश सरकार ने अब इसकी अनुमति दे दी है. केन्द्र की मंजूरी के बाद ही अब उन्हें बाघ देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 

Tags:    

Similar News