MP Police Suspended: गोवंश तस्करों से रिश्वत लेना पड़ा महंगा, SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

MP Police Suspended: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 3 पुलिसकर्मियों को गोवंश तस्करों से रिश्वत लेते देखा गया. वीडियो के सामने आने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Update: 2025-02-26 12:57 GMT

CG Sushasan Tihar 2025

MP Police Suspended: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी तस्करों से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, खंडवा जिले में छैगांवमाखन हाइवे पर गोवंश तस्करों से रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वीडियो में दिख रहा है कि प्रधान आरक्षक लोकेश हिरवे ने तस्करों से मवेशियों से भरे वाहन को पार कराने के लिए 200 रुपये की रिश्वत ली और इसे एएसआई जितेंद्र गोलकर को दे दिया. इस वीडियो में बगल में आरक्षक राधेश्याम भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे एसपी मनोज कुमार राय को भेजा और तुरंत जांच की मांग की. वीडियो में पुलिसकर्मियों की रिश्वत लेने की गतिविधि को लेकर प्रशासन में असंतोष व्याप्त हो गया. इसके बाद, एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए.

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने दी जानकारी

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि इस तरह के कृत्य को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Tags:    

Similar News