MP Open Board Exam 2024: 33 साल की गीता ने दी MP ओपन बोर्ड की 8वी परीक्षा, 20 पहले भटककर पहुंच गयी थी पाकिस्तान, ऐसे लौटी भारत

MP Open Board Exam 2024: मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड(MP State Open School Education Board) की कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से शुरू हो चूकी है. जिसमे बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए.

Update: 2024-05-21 10:28 GMT

MP Open Board Exam 2024: मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड(MP State Open School Education Board) की कक्षा 8वीं की परीक्षा आज से शुरू हो चूकी है. जिसमे बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा 21 मई से 28 मई तक चलेगी. जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है. 10 साल पहले पाकिस्तान से भारत लौटी 33 साल की गीता भी कक्षा 8वीं की परीक्षा में देने पहुंची. 

जानकारी के मुताबिक़, 33 वर्षीय मूक-बधिर गीता इस साल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपन स्कूल) की कक्षा 8वीं की संस्कृत की परीक्षा दे रही है. इसके साथ ही 33 अन्य मूक-बधिर महिला भी परीक्षा में शामिल हो रही है. भोपाल के 1100 क्वार्टर इलाके में स्थित राजा भोज स्कूल में गीता का परीक्षा केंद्र है. जब गीता परीक्षा देने पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ उम्र आयी. उन्हें देखने के लोग आने लगे उनके साथ तस्वीर लेने लगे. बता  दें गीता महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मप्र परीक्षा देने आई है. गीता को प्रदेश के किसी बोर्ड ने अनुमति ने नहीं दी तो मध्यप्रदेश बोर्ड का सहारा लिया. 

कौन है गीता 

20 साल पहले पहुंच गई थी पाकिस्तान

गीता का असली नाम राधा है. गीता सुन और बोल नहीं सकती है. 20 साल पहले वह भटककर पाकिस्तान पहुंच गई थी. दरअसल गीता बचपन में गलती से रेल में सवार हो गयी थी और पाकिस्तान पहुंच गयी थीं. जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने गीता को लाहौर रेलवे स्टेशन पर अकेला पाया था. इसकी जानकारी होने पर पाकिस्तान की 'ईधी फाउंडेशन' संस्था की बिलकिस ईधी ने गोद लिया था.

 2015 में वापस लौटी 

गीता के पाकिस्तान में होने की जानकारी मिलने पर विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने गीता को भारत वापस लाने का प्रयास किया. जिसके बाद की 26 अक्टूबर 2015 में कई प्रयासों के बाद गीता भारत लौटी. भारत लौटने के बाद गीता को करीब पांच साल तक इंदौर में रखा गया. इस दौरान गीता के परिवार वालों को खोजा गया. वर्तमान में गीता महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिले में मां मीना पांढरे के साथ रह रही हैं. 

आगे पढ़ना चाहती है गीता

गीता आगे खूब पढ़ना चाहती है. इसमें उसकी सहायता छत्रपति संभाजीनगर स्थित एनजीओ प्रोग्रेसिव लाइफ सेंटर कर रही है. सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ मोनिका पुरोहित गीता को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करवा रही हैं. 

Tags:    

Similar News