MP News: SDM को आया धमकी भरा फोन... महिला अधिकारी पर लगा ये गंभीर आरोप, जान कर रह जाएंगे हैरान

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को धमकी देने का मामला सामने आया है, जो प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. 27 अगस्त को एसडीएम को एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उन्हें देख लेने की धमकी दी गई थी. इस मामले में एसडीएम ने PWD विभाग की महिला एसडीओ साक्षी टंटवाई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही यह धमकी दिलवायी थी.

Update: 2025-08-30 11:12 GMT

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को धमकी देने का मामला सामने आया है, जो प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. 27 अगस्त को एसडीएम को एक अनजान नंबर से धमकी भरा फोन आया था, जिसमें उन्हें देख लेने की धमकी दी गई थी. इस मामले में एसडीएम ने PWD विभाग की महिला एसडीओ साक्षी टंटवाई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही यह धमकी दिलवायी थी.

क्या था पूरा घटनाक्रम?

बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को जब धमकी भरा फोन आया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. फोन कॉल के दौरान उन्हें यह कहा गया था कि उन्हें देख लिया जाएगा. एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस धमकी को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया और PWD विभाग की महिला एसडीओ साक्षी टंटवाई का नाम लिया. एसडीएम का कहना है कि महिला एसडीओ ने ही यह धमकी भरे फोन कॉल कराए थे. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

महिला एसडीओ का बयान

एसडीओ साक्षी टंटवाई ने इस आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की धमकी देने का कोई आदेश नहीं दिया है और न ही वह इस घटना से जुड़ी हुई हैं. एसडीओ के अनुसार, आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और वह मामले की निष्पक्ष जांच होने की उम्मीद करती हैं.

पुलिस की कार्रवाई

चोपना थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने एसडीएम को धमकी दी थी. पुलिस ने यह भी बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन पर यह दावा किया था कि वह भोपाल से कॉल कर रहा था और मामले में महिला एसडीओ का नाम लिया था. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सत्यता का पता लगाने की कोशिश करेगी.

क्या है मामला?

यह घटना PWD विभाग से जुड़ी हुई है, जहां महिला एसडीओ साक्षी टंटवाई ने एक रिपोर्ट जिलाधीश को भेजी थी. उसी के बाद एसडीएम को धमकी भरे फोन कॉल की सूचना मिली थी. हालांकि, अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सही कारणों का खुलासा हो सकता है.

आगे की कार्रवाई

पुलिस मामले की जांच कर रही है और एसडीएम द्वारा दिए गए आरोपों की पुष्टि के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. यह घटना प्रशासनिक जांच का विषय बन चुकी है और जिले के अधिकारियों से इस पर जल्द ही कोई बयान आ सकता है.

Tags:    

Similar News